नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा में साजिश रचने के मामले में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.चार्जशीट में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम का नाम शामिल नहीं है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद इनका नाम सप्लीमेंट्री चार्जशीट में शामिल किया जाएगा.
दिल्ली दंगा मामले में चार्जशीट दाखिल दो बक्सों में चार्जशीट लेकर पहुंची स्पेशल सेल
स्पेशल सेल आज करीब 18 हजार पन्नों की चार्जशीट लेकर दो बक्सों में पहुंची. स्पेशल सेल ने ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया है.
उमर खालिद को पुलिस हिरासत में भेजा गया है
गौरतलब है कि उमर खालिद को 13 सितंबर को करीब दस घंटे की पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने रात 11 बजे गिरफ्तार किया था. उसके बाद कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को दस दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले फरवरी महीने में हुए दंगों के मामले में दर्ज एफआईआर में उमर खालिद का नाम शामिल है.
पढ़ें : दिल्ली दंगा: 19 वर्षीय हाशिम अली की हत्या मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज
स्पेशल सेल के मुताबिक उमर खालिद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन के पहले अन्य आरोपियों के साथ दिल्ली में दंगों की साजिश रची थी. बता दें कि दिल्ली दंगों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.