नई दिल्ली :चीन के साथजासूसी के शक में वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह चीन के साथ रक्षा से संबंधित दस्तावेज साझा कर रहा था. इसके बदले में उसे मोटी रकम भी मिल रही थी. स्पेशल सेल ने छानबीन करते हुए एक चीनी नागरिक एवं एक नेपाली नागरिक को भी गिरफ्तार किया है. पूरी साजिश को लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में स्पेशल सेल ने ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.
इस संबंध में दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को चीनी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के लिए ऑफिशियल सेक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. उनके अलावा मामले में एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी शेल कंपनियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
वरिष्ठ पत्रकार सहित चीनी और नेपाली नागरिक गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि पत्रकार राजीव शर्मा ने गुप्त/संवेदनशील सूचनाओं की खरीद में अपनी भागीदारी का खुलासा किया है और चीन के कनमिंग में अपने चीनी हैंडलर्स माइकल एंड जॉर्ज को अलग-अलग डिजिटल चैनलों के माध्यम से सूचना भेजी हैं
पत्रकार राजीव शर्मा ने आगे खुलासा किया कि वह बरामद किए गए गुप्त दस्तावेजों को अपने संचालकों को भेजने वाला था. वह अतीत में भी, उसने अपने संचालकों को रिपोर्ट के रूप में कई दस्तावेज भेजे और उसके बदले उसे भारी इनाम मिला.
इससे पहले स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार उन्हें यह सूचना मिली थी की एक वरिष्ठ पत्रकार के पास कुछ संदिग्ध दस्तावेज हैं. वह इन्हें चीन को पहुंचा रहा था. इसे लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें कुछ अहम जानकारियां मिली, जिसके आधार पर स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया गया. तलाशी में उसके पास से रक्षा संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके बाद उसके खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण लग रहे हैं, जिसे लेकर रक्षा मंत्रालय से जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें :कराची से सीआरपीएफ महिला कांस्टेबल को आया फोन, जासूस बनाने की कोशिश
चीन एवं नेपाली नागरिक भी गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजीव शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान राजीव की निशानदेही पर चीन एवं नेपाल की दो महिला नागरिकों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. यह महिलाएं फर्जी कंपनी के जरिए पत्रकार को रुपये मुहैया करा रही थी और इसके बदले में उससे भारत की खुफिया जानकारी हासिल कर रही थी. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि भी जब्त किया है. फिलहाल स्पेशल सेल की टीम जनकपुरी स्थित अपने दफ्तर में राजीव शर्मा सहित तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.