दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमानत लेकर फरार हुआ था ड्रग्स तस्कर, डेढ़ साल बाद हुआ गिरफ्तार - डेढ़ साल बाद हुआ गिरफ्तार

हेरोइन की तस्करी में लिप्त एक युवक को स्पेशल सेल ने डेढ़ साल बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए वह पंजाब में किराए के मकान में रह रहा था.

जमानत लेकर फरार हुआ था ड्रग्स तस्कर, डेढ़ साल बाद हुआ गिरफ्तार
जमानत लेकर फरार हुआ था ड्रग्स तस्कर, डेढ़ साल बाद हुआ गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2020, 4:55 AM IST

नई दिल्ली: हेरोइन की तस्करी में लिप्त एक शख्स तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत लेकर जेल से निकला और फरार हो गया. इस मामले में स्पेशल सेल ने आरोपी सिद्धार्थ को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. वह बीते डेढ़ साल से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पुलिस से बचने के लिए वह पंजाब में किराए के मकान में रह रहा था.

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार 31 अगस्त 2018 को स्पेशल सेल ने ड्रग्स की तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया था. इनके नाम सिद्धार्थ और रोनाल्डो थे. दोनों एवरी कोस्ट के रहने वाले थे और इनके पास से 3.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. इसमें से 3 किलोग्राम हेरोइन सिद्धार्थ से बरामद की गई थी. वहीं बाद में रोनाल्डो को गिरफ्तार कर उसके पास से 515 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. यह मामला फिलहाल अदालत में चल रहा है.

जमानत पर फरार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

अंतरिम जमानत लेकर हुआ था फरार

अदालत ने इस मामले में 22 दिसंबर 2018 को 3 हफ्ते की अंतरिम जमानत सिद्धार्थ को दी थी. इस मामले में वह जेल से बाहर निकला, लेकिन तीन सप्ताह बाद आत्मसमपर्ण करने की जगह वह फरार हो गया. बीते 22 जुलाई 2019 को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. स्पेशल सेल की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी.

पढ़ें- भारत के विरोध के बाद पाक ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को किया रिहा

पंजाब में छिपा था सिद्धार्थ

पुलिस टीम ने सिद्धार्थ को तलाशने के लिए पंजाब में अपने मुखबिर लगाए थे. इस दौरान उन्हें पता चला कि वह पंजाब के होशियारपुर में छिपा हुआ है. यहां किराए के कमरे में वह रहता है. इस जानकारी पर एसआई आदित्य की टीम ने छापा मारकर वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details