आगरा: एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस 'आगरा एयरफोर्स स्टेशन' है. आगरा एयरबेस का गौरवशाली इतिहास रहा है. अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इसे तैयार किया था. सन 1942 में जापान पर हमले के दौरान अमेरिकी विमान आगरा एयरबेस का इस्तेमाल सप्लाई और मेंटेनेंस के लिए करते थे.
आगरा एयरबेस अब डिफेंस का 'पावर स्टेशन' है. आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट और अन्य एयरफोर्स के विमान हर समय तैनात रहते हैं. इतना ही नहीं यहां पर करीब 6000 से ज्यादा कर्मचारी भी तैनात हैं.
पीएम नेहरू ने कराया था डेवलपमेंट
आजादी के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश में 4 इंटरनेशनल लेवल के एयरबेस की स्थापना की थी. आगरा एयरबेस इसमें से चौथा एयरबेस है. इसके बाद यहां डेवलपमेंट का कार्य शुरू हुआ और फिर आगरा एशिया का सबसे विशाल एयरबेस बन गया.
यूं बना 'डिफेंस का पावर सेंटर'
1. अवॉक्स से आसमान के दुश्मनों पर नजर
आगरा एयरबेस पर देश का एकमात्र अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (अवॉक्स) भी तैनात है. अवॉक्स की खासियत यह है कि यह आसमान में 400 किलोमीटर दूर तक की गतिविधियों पर नजर रख सकता है. इसलिए आगरा से ही पड़ोसी देश पाकिस्तान हो या चीन सभी पर नजर रखी जाती है. अवॉक्स से देश की हवाई निगरानी की जाती है.
2. पैरा ट्रेनिंग स्कूल में कमांडोज की ट्रेनिंग
देश का एकमात्र पैराशूट ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) आगरा एयरबेस पर है. देश की तीनों सेनाओं के स्पेशल कमांडोज को पैराशूट की सहायता से आसमान में विमान से कूदने की ट्रेनिंग दी जाती है. यहां पर मरीन कमांडो, गरुड़ कमांडो और अन्य कमांडोज को ट्रेनिंग दी जाती है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी आगरा एयरबेस पर पैराट्रूपर बनने की ट्रेनिंग ली थी. इसके साथ ही यहां बांग्लादेश और श्रीलंका समेत अन्य कई मित्र देशों के जवानों को पैराशूट की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है.