मदुरै : तमिलनाडु में थूथुकुडी के पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों पुलिस हिरासत में हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में आज मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै बेंच में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन कर्फ्यू लागू होने के कारण रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी.
पी. जयराज और उनके बेटे जे. बेनिक्स पर आरोप था कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में उन्होंने मोबाइल फोन की अपनी दुकान खोल रखी थी, जिसकी वजह से पुलिस ने उनको 21 जून को हिरासत में लेकर कोविलपट्टी उप जेल में डाल दिया था. इनकी दुकान संतनकुलम मेन बाजार में है. उनपर लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू का पालन नहीं करने के लिए मामला दर्ज किया गया था.
पिता-पुत्र को 22 जून को कोविलपट्टी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेटे की उसी रात मृत्यु हो गई जबकि पिता ने 23 जून की सुबह अंतिम सांस ली.
खबरों के अनुसार, दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि जेल के दो प्रमुख गार्डों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
मदुरै बेंच ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस विभाग से पूरी स्थिति की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था.
न्यायाधीशों ने कोविलपट्टी के न्यायिक मजिस्ट्रेट को उस जेल में जाने का आदेश दिया, जहां घटना हुई थी और मामले से संबंधित प्रशासनिक तस्वीरें, मेडिकल रिकॉर्ड और मामले से संबंधित सभी सीसीटीवी रिकॉर्ड एकत्र करने के निर्देश दिए थे.