दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की नींव हिलाकर रख देगा सपा-बसपा गठबंधन : अखिलेश - akhilesh attacks bjp

अखिलेश यादव ने जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है. इस दौरान मायावती भी मौजूद रहीं. जानें क्या है पूरा मामला...

अखिलेश यादव और मायावती. (सौ. सपा FB)

By

Published : May 7, 2019, 8:42 PM IST

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन भाजपा की नींव हिलाकर रख देगा. अखिलेश ने जौनपुर में सभा को संबोधित करने के दौरान ये बात कही है.

मंगलवार को अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'भाजपा झूठ की नींव पर खड़ी है. हमारा गठबंधन उसकी नींव को हिला कर रख देगा.'

ये भी पढ़ें: मायावती ने मोदी को बताया 'धन्नासेठों का चौकीदार'

उन्होंने कहा, 'प्रदेश में गठबंधन की आंधी का अंदाजा भाजपा को शायद नहीं है. इस बार चाय वाले से चौकीदार बनने वाले के साथ सूबे के ठोंकदार की कुर्सी जनता छीन लेगी इसलिए भाजपा के नेता घबराए हुए हैं.'

अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन मामूली नहीं है. झूठ और नफरत की नींव पर खड़ी भाजपा को यह उखाड़ फेंकने का काम करेगा.

उन्होंने कहा कि देश में आज परिवर्तन की हवा चल रही है. अखिलेश ने कहा कि वाराणसी में एक फौजी से डर जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद अथवा नक्सलियों से क्या लड़ पाएंगे.

पढ़ें:प्रियंका ने मोदी की तुलना 'दुर्योधन' से की, बताया 'अहंकारी'

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा 2014 में जनता से किए वादों को भूल गयी है. इस सरकार से आदमी ही नहीं जानवर भी दुखी हैं.

बता दें, मंगवार को सपा अध्यक्ष, अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती जौनपुर पहुंचे थे. यहां दोनों ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details