दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने दी कोरोना को मात

पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना से ठीक हो गए हैं. गौरतलब है कि एसपी बालासुब्रमण्यम पांच अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

एसपी बालासुब्रमण्यम
एसपी बालासुब्रमण्यम

By

Published : Sep 7, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 7:55 PM IST

चेन्नई : पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना से ठीक हो गए हैं. इस बात की जानकारी एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने दी.

जाने माने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम पांच अगस्त को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल से एक वीडियो जारी करके दी थी.

एसपी बालासुब्रमण्यम ने वीडियो में बताया था कि उनके सीने में जकड़न थी, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए.

एसपी चरण का बयान.

बता दें कि डॉक्टर्स ने कहा था कि एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह होम क्वारंटाइन में रह सकते हैं, लेकिन वह परिवार वालों की सुरक्षा के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए थे.

यह भी पढ़ें- एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर, चल रहा फिजियोथेरेपी उपचार

उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा था कि, किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कोई फोन करे. मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. बुखार भी दो दिन में ठीक हो जाएगा, जिसके बाद मुझे छुट्टी मिल जाएगी और मैं घर चला जाऊंगा.

बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं. उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details