दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवाती तूफान 'फैनी' के चलते दक्षिण भारत में अलर्ट - फैनी

दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान 'फैनी' में तब्दील हो गया जो आगे 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील होगा. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : Apr 28, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Apr 28, 2019, 10:41 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इसे 'फैनी' नाम दिया गया है.

भारतीय मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के अनुसार चक्रवात फैनी के 30 अप्रैल की शाम में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास पहुंचने की संभावना है'

चक्रवात फैनी वर्तमान में पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और पास के दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है.

पढ़ेंः जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या, कैंसर से था पीड़ित

भारतीय मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'हमारे आकलन के अनुसार, आज की स्थिति के अनुसार यह आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों के पास पहुंच जाएगा, लेकिन इसके उससे टकराने की संभावना नहीं है. तट पर पहुंचने से पहले यह मुड़ सकता है. हम इसके रास्ते पर नजर रखे हुए हैं.' महापात्र चक्रवात चेतावनी प्रभाग के प्रमुख भी हैं.

चेन्नई में क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि 'फैनी' के अगले 24 घंटे में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के सुझाव पर तूफान का नाम 'फैनी' रखा गया है.

केरल में छिटपुट स्थानों पर 29 और 30 अप्रैल को भारी वर्षा होने की संभावना है.

पढ़ेंः मतदान केंद्र पर अचानक हुई पीठासीन अधिकारी की मौत

30 अप्रैल और एक मई को उत्तर तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि 28 अप्रैल से श्रीलंका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों से लगे समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है.

विभाग ने श्रीलंका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों के मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न उतरें.

Last Updated : Apr 28, 2019, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details