श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक जुलाई को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी. आतंकी हमले में मारे गए नागरिक बशीर अहमद खान श्रीनगर के रहने वाले थे. शनिवार को कश्मीर जोन के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) विजय कुमार ने श्रीनगर में मृतक बशीर अहमद खान के घर का दौरा किया.
इस दौरान विजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया, 'मैं अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ दोपहर 12.30 बजे शोक संवेदना व्यक्त की और शहीद के लिए प्रार्थना की.'
उन्होंने कहा, 'मैंने उनकी शिकायतों को सुना और सभी संदेहों को दूसर करने की कोशिश की. वह इस घटना की जांच की मांग कर रहे थे. मैंने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. उन्हें यह भी बताया कि वह घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकते हैं.'