दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री ठाकरे से मिले सोनू सूद, कहा- कोई मतभेद नहीं, सबने दिया साथ - उद्धव ठाकरे सरकार

शिवसेना के मुखपत्र सामना ने साप्ताहिक कॉलम में सोनू सूद को महात्मा सूद बताया था और लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के सामाजिक परिदृश्य में 'महात्मा' सूद के अचानक सामने आने को लेकर सवाल खड़ा किया. हालांकि आज सोनू सूद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. पढ़ें विस्तार से...

Sonu Sood Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे, सोनू सूद और आदित्य ठाकरे

By

Published : Jun 8, 2020, 4:24 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अभिनेता सोनू सूद द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था करने के लिए उनकी तारीफ की. अभिनेता ने ठाकरे से रविवार रात को उनके निवास मातोश्री में मुलाकात की.

मुलाकात के बाद अभिनेता ने कहा कि यह किसी पार्टी का मामला नहीं है. कोई भी मतभेद नहीं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी ने प्रवासियों को घर भेजने में मेरा समर्थन किया है. उन्होंने आगे कहा कि लकॉडाउन में फंसे सभी जरूरतमंदों की हर देशवासी को मदद करनी चाहिए.

यह मुलाकात तब हुई जब मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए बसों का इंतजाम करने के मुद्दे पर ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उन पर निशाना साधा था.

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को आश्चर्य व्यक्त किया कि कहीं लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में फंसे उत्तर भारतीय प्रवासियों को 'सहायता की पेशकश' करने के पीछे अभिनेता सोनू सूद को भाजपा का अंदरुनी तौर पर समर्थन हासिल तो नहीं था? इस राजनीतिक मकसद के साथ कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को बदनाम किया जा सके.

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे अपने साप्ताहिक कॉलम में राउत ने लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के सामाजिक परिदृश्य में अचानक 'महात्मा' सूद के सामने आने को लेकर सवाल खड़ा किया.

प्रवासी मजदूरों की मदद के मामले में शिवसेना ने सोनू सूद पर निशाना साधा

उन्होंने 2019 के आम चुनाव से पहले सामने आए सूद के एक स्टिंग ऑपरेशन का भी हवाला देते हुए कहा कि वह भाजपा नीत सरकार के कार्यों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया खातों के जरिए विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रचार के लिए तैयार हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details