अमरावती : जब भी कोई गरीब परेशानी में होता है और उसे सहायता की जरूरत होती है, उसकी मदद करने सरकार या स्थानीय प्रशासन नहीं बल्कि अभिनेता सोनू सूद पहुंचते हैं. ऐसा ही हुआ आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एक परिवार के साथ. सोनू सूद ने गरीब किसान परिवार को एक ट्रैक्टर दिया है.
दरअसल, अभिनेता ने चित्तूर के महल राजापल्ली मंडल के एक किसान और उनकी बेटियों का वीडियो देखा, जिसमें किसान की दो बेटियां हल को खींच रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा कि 'कल सुबह से दो बैल खेत की जोताई करेंगे. बेटियां शिक्षा पर ध्यान दें.'
अभिनेता सोनू सूद ने दिया किसान को ट्रैक्टर इसके बाद जब सोनू सूद को पता लगा कि बैल पहुंचाना मुश्किल है तो उन्होंने ट्रैक्टर देने का वादा किया और चंद घंटों के भीतर ही परिवार के पास ट्रैक्टर पहुंचा दिया.
शोरूम के कर्मचारी खुद किसान के घर गए और ट्रैक्टर सौंपा. किसान नागेश्वर राव ने सोनू सूद के प्रति अपना आभार प्रकट किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बहुत खुश और शुक्रगुजार हैं कि अभिनेता ने उनकी मदद की.
नागेश्वर ने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के प्रति अभिनेता की मानवता की सराहना की. किसान नागेश्वर राव कहते हैं, 'सोनू को फिल्मों में खलनायक के रूप में देखा है लेकिन आज पता लगा कि असल जिंदगी में वह एक हीरो हैं.'
पढ़ें:हिमाचल में ईटीवी भारत की खबर का असर, कुलदीप को मिली प्रशासन की मदद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया था. जिसे लेकर देशभर में उनकी खूब प्रशंसा हुई थी. सोनू सूद ने मानवीय कार्यों को करना जारी रखा है. देश में अब किसी को भी मुश्किल आ रही है तो वह सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं और सोनू सूद लोगों को आश्वस्त भी कर रहे हैं कि वह जरूर उनकी मदद करेंगे.