पंचकूला :हरियाणा के पंचकूला में एक सरकारी स्कूल के बच्चों को स्मार्टफोन बांटने के बाद सोनू सूद ने चंडीगढ़ के अपने दोस्त करण गिल्होत्रा के साथ मिलकर एक बार फिर से उन बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जिन्हें ऑनलाइन क्लासेज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. सूद ने इंडस टावर्स और एयरटेल के सहयोग से गांव में एक मोबाइल टावर लगवाया है. ताकि क्षेत्र में इंटरनेट की नेक्टिविटी बेहतर हो जाए. जब इंटरनेट की कनेक्टिवटी ठीक रहेगी तो गांव में बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे.
बता दें कि पंचकूला के मोरनी ब्लॉक में 83 स्कूल हैं, जिनमें करीब साढ़े तीन हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं. पंचकूला से मोरनी वाया माधना से करीब 35 किलोमीटर के सफर में 25 किलोमीटर का रास्ता बिल्कुल सुनसान और जंगली है. यहां किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं है. मोरनी के दापना गांव में सिग्नल नहीं मिलने की वजह से छात्रों को पेड़ पर चढ़ना पड़ता था. जिसके बाद ही वो पढ़ाई कर पाते थे.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाई थी बच्चों की आवाज
इस गांव में इंटरनेट की समस्या का खुलासा तब हुआ जब बच्चों का पेड़ पर बैठकर पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में गांव दापना, मोरनी के बच्चे इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए पेड़ पर बैठे हुए थे. जिससे कि वो अपना होमवर्क कर सकें. ईटीवी भारत ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी. सोनू सूद का जब इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित हुआ तो उन्होंने तुरंत बच्चों की मदद के लिए काम करना शुरू कर दिया.
बच्चों को पेड़ पर नहीं चढ़ना पड़ेगाो
शहर के परोपकारी और पीएचडी चेंबर, पंजाब के चेयरमैन करण गिल्होत्रा ने बताया कि ये देखकर बहुत बुरा लगा कि बच्चे अपनी बुनियादी पढ़ाई के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में हम इस तरह की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. जरूरतमंदों तक पूरी मदद पहुंचाएंगे.