नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक करेंगी जिसमें कोरोना महामारी की स्थिति, वर्तमान राजनीतिक हालात, चीन के साथ तनाव और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया की अगुवाई में यह बैठक गुरुवार सुबह प्रस्तावित है.
माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना महामारी से संबंधित हालात, राजस्थान के राजनीतिक संकट की पृष्ठभूमि में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति, लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा होगी.