दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया, मनमोहन और राहुल ने बापू को श्रद्धांजलि दी - Manmohan singh pay tribute to Bapu

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बापू को श्रद्धांजलि दी

By

Published : Oct 2, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी है.

इसके साथ ही कांग्रेस दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से राजघाट तक पदयात्रा भी निकालेगी जिसमें राहुल गांधी शामिल होंगे.
मनमोहन और सोनिया ने राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सोनिया, मनमोहन और राहुल ने बापू को श्रद्धांजलि दी

पढ़ें:ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, '150वीं जयंती पर महात्मा गांधी जी को मेरी श्रद्धांजलि.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राष्ट्रपिता ने अपने विचार और कर्म से हमें यह बताया कि पूरी मानवता के लिए प्रेम और अहिंसा ही दमन, अत्याचार तथा घृणा को पराजित करने का एकमात्र रास्ता है.'

कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. बापू की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस बुधवार को पूरे देश में 'रघुपति राघव राजा राम' की धुन पर पदयात्रा निकाल रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली पदयात्रा में शामिल हो रही हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details