नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसा है.
हरसिमरत ने कहा, सोनिया गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही हैं, लेकिन उनके खुद के परिवार के हाथ खून से रंगे हुए हैं.
वर्ष 1984 के सिख दंगे का जिक्र करते हुए हरसिमरत ने कहा, 'उनके (सोनिया गांधी) पति और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तब सेना बुलाने के निर्देश तक नहीं दिए. मैं तब दिल्ली में थी और तीन दिन और तीन रातों तक यह चला. किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की.'
करतारपुर कॉरिडोर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के प्रयासों के बाद ही यह गलियारा खुला है.
पढ़ें :दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें : सोनिया
गौरतलब है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा को लेकर बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जिम्मेवार ठहराया था.
पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पारित प्रस्ताव पढ़ते हुए सोनिया ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में हो रही हिंसा और जान-माल के नुकसान के बाद स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक हुई. यह एक सोचा-समझा षड्यंत्र है. भाजपा के कई नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर नफरत और भय का माहौल पैदा किया.