नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि मुफ्त खाद्यान्न के प्रावधान को सितंबर 2020 तक यानी और तीन महीने की लिए बढ़ा दिया जाना चाहिए.
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए देश में तीन महीने से लॉकडाउन लागू है. इस दौरान देश में निम्न और कमजोर तबके के सामने भोजन का संकट उत्पन्न न हो इसलिए सरकार ने तीन महीने तक पांच किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी.
सोनिया गांधी ने पत्र में कहा है कि सरकार को आने वाले तीन महीनों के लिए गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को बढ़ाना चाहिए.