नई दिल्ली : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बावजूद सियासी उठापटक लगातार जारी है. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिशों में लगे हुए है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और एनसीपी के हिस्से में 2.5 साल को ले कर दोनों पार्टियों में चर्चा होनी है, जिसके चलते जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात कर सकती हैं.
इस मुलाकात में महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार को लेकर अंतिम मसौदा तैयार हो सकता है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल एनसीपी और शिवसेना से हुई चर्चा की रिपोर्ट सोनिया गांधी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं.
माना जा रहा था कि शिवसेना को समर्थन देने के मामले में कांग्रेस पार्टी दो टुकड़ों में विभाजित हो चुकी है, जिसमें से एक तबका ऐसा भी है जो दोनों पार्टियों में विचारधाराओं का अंतर होने के कारण इस गठबंधन के समर्थन में नहीं है. शिवसेना से हाथ मिलाने के कारण ना सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस के लिए इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ सकता है.