दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंसा की जननी बन गई है मोदी सरकार, देशवासियों पर ही हमला बोल रही : सोनिया गांधी

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन जारी है. इसी बीच कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने मोदी सरकार का घेराव करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि देशभर में हो रही हिंसा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Dec 16, 2019, 9:33 PM IST

Sonia Gandhi targets Modi govt
फाइल फोटो

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह हिंसा एवं बंटवारे की जननी बन गई है और उसने अपने ही देशवासियों पर हमला बोल दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि ध्रुवीकरण की इस पटकथा के लेखक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हैं.

सोनिया गांधी ने सोमवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया, 'मोदी सरकार की मंशा साफ है - देश में अस्थिरता फैलाओ, देश में हिंसा करवाओ, देश के युवाओं के अधिकार छीनते जाओ, देश में धार्मिक उन्माद का वातावरण बनाओ और राजनीतिक रोटियां सेंकते जाओ. इसके सूत्रधार कोई और नहीं, बल्कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (गृहमंत्री) अमित शाह हैं.'

उन्होंने कहा, 'सरकार का काम है-शांति व सौहार्द्र बनाना, कानून का शासन चलाना और संविधान की रक्षा करना. पर भाजपा सरकार ने देश और देशवासियों पर हमला बोल दिया है. मोदी सरकार स्वयं हिंसा एवं बंटवारे की जननी बन गई है. सरकार ने देश को नफरत की खाई में धकेल दिया है तथा युवाओं के भविष्य को आग की भट्ठी में झोंक दिया है.'

सोनिया ने कहा, 'असम, त्रिपुरा और मेघालय जल रहे हैं. पुलिस की गोलियों से अकेले असम में चार युवा मारे गए.'

उन्होंने दावा किया कि शाह के पास हिम्मत नहीं है कि वह पूर्वोत्तर के प्रांतों का दौरा कर सकें. यहां तक कि पहले बांग्लादेश के विदेशमंत्री और फिर जापान के प्रधानमंत्री को अपना भारत दौरा रद्द करना पड़ गया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में छात्र आंदोलन की राह पर हैं. सरकार के अत्याचार, बेतहाशा बेरोजगारी, फीस वृद्धि, अधिकारों का हनन तथा संविधान को तोड़ने की भाजपा की साजिश के खिलाफ युवा और छात्र सड़कों पर विरोध कर रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार और उसके मंत्री पूरे देश के युवाओं को उग्रवादी, नक्सलवादी, अलगाववादी, देशद्रोही साबित करने में व्यस्त हैं.

पढ़ें-छात्रों ने कहा- हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे, कुलपति बोलीं- होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच

उन्होंने कहा, 'कारण साफ है - मोदी सरकार शासन देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.'

उन्होंने कहा, 'महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी सिर चढ़ कर बोल रही है, अर्थव्यवस्था ठप है, शिक्षा और शिक्षण संस्थानों का बुरा हाल है और देश का आम आदमी गरीबी से ग्रस्त है. ऐसे में, मोदी सरकार केवल धार्मिक उन्माद फैला, हिंसा करवा, अफरा-तफरी का आलम पैदा कर खुद की नाकामी से ध्यान बांटने का प्रयास कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'नागरिकता (संशोधन) कानून या राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) ये सब इसकी (भाजपा सरकार की) नाकामियों से राष्ट्र का ध्यान बांटने की नीति का हिस्सा हैं.'

उन्होंने कहा, 'मोदी जी यह जान लें कि युवा शक्ति-छात्र शक्ति जब जागती है, तो देश में एक नया बदलाव आता है. पुलिस की लाठियों से युवाओं और छात्रों पर चलाया गया यह दमन चक्र मोदी सरकार के अंत की शुरुआत साबित होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details