नई दिल्ली : गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि लद्दाख में घुसपैठ नहीं हुई है, फिर हमारे 20 जवान शहीद कैसे हुए. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप जनता को सच बताइए, हम आपके साथ हैं. मिलकर चीन का सामना करेंगे और उसे वापस भेज देंगे.
सोनिया गांधी ने कहा, 'गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ को रोकते हुए हमारे 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए. देश उनके बलिदान के लिए सदैव हमेशा अभारी रहेगा. हमें सैनिकों पर नाज है. देश सुरक्षित है, क्योंकि हमारी सेना प्राणों की बलि देकर देश की हमेशा हिफाजत करती है. कांग्रेस सैनिकों के साथ हमेशा खड़े रहने के संकल्प को फिर से दोहरा रही है.'
उन्होंने आगे कहा कि आज जब भारत चीन सीमा पर संकट की स्थिति है तब केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारे सीमा में घुसपैठ नहीं हुई है. वहीं रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रालय बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों की मौजूदगी और घुसपैठ की चर्चा करते हैं.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सेना के जनरल, रक्षा विशेषज्ञ और समाचर पत्र सैटेलाइट तस्वीरें दिखा कर घुसपैठ की पुष्टि कर रहे हैं. आज जब हम सैनिकों को नमन कर रहे हैं तो देश की जानना चाहता है कि चीन ने लद्दाख में कब्जा नहीं किया तो हमारे देश के 20 जवानों की शहादत क्यों और कैसे हुई.