नई दिल्ली: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सदन की कार्यवाही के दौरान रेलवे की छह इकाइयों के निजीकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने रायबरेली की कोच फैक्ट्री का मुद्दा उठाया. सोनिया ने कहा कि सरकार इसका निजीकरण करना चाहती है. सोनिया रायबरेली से सांसद हैं.
सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा, 'पं. जवाहर लाल नेहरू ने पीएसयू को 'आधुनिक भारत का मंदिर' कहा था. यह देखकर दुख होता है कि आज ऐसे अधिकांश मंदिर खतरे में हैं. मुनाफे के बावजूद उनके कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है और उन्हें कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए परेशानी में डाला गया है.'