दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस स्थापना दिवस : सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर फहराया तिरंगा - sonia gandhi hoists tricolour

कांग्रेस स्थापना के आज 135 वर्ष हो गया. 28 दिसंबर 1885 में ब्रिटिश अधिकारी एओ ह्यूम ने कांग्रेस को स्थापित की थी. इस अवसर पर आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराया. इस दौरान राहुल गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. जानें विस्तार से...

sonia gandhi on congress foundation day
कांग्रेस का आज स्थापना दिवस

By

Published : Dec 28, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 3:29 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराया. इस दौरान राहुल गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

बता दें कि आज ही के दिन 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी. अब पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आज 134 साल पूरे हो गए हैं.

सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर फहराया तिरंगा

कांग्रेस पार्टी की स्थापना अवकाश प्राप्त ब्रिटिश अधिकारी एओ ह्यूम ने स्थापित किया था.

मीडिया से बातचीत करते राहुल

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी 2019 के झूठे ऑफ द ईयर हैं : भाजपा

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसके 60वें अध्यक्ष थें. आजादी के बाद वह कांग्रेस पार्टी के 19वें अध्यक्ष रहें. उनसे पहले 59 लोग कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं. राहुल, गांधी परिवार की पांचवीं पीढ़ी के पाचवें ऐसे शख्स थें जो इस कुर्सी पर बैठें.

पार्टी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता

राहुल से पहले उनके जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने करीब पांच-पांच साल और सोनिया गांधी ने 19 साल तक कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभाला है और हाल ही में सोनिया गांधी फिर से अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Last Updated : Dec 28, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details