नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि यह कानून भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा.
उन्होंने 'भारत बचाओ रैली' में कहा, 'अगर देश को बचाना है तो कठोर संघर्ष करना होगा.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा , 'बेरोजगारी का माहौल है, युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं. किसान की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें खेती के लिए सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.'
सोनिया ने कहा, 'आज तो अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है. पूरा देश पूछ रहा है कि सबका साथ, सबका विकास कहां है?' उन्होंने सवाल किया, 'कालाधन लाने के लिए नोटबन्दी की थी, लेकिन नहीं आया. इसकी जांच होनी चाहिए या नहीं?'
ये भी पढ़ें :सोनिया बोलीं- मोदी-शाह एक एजेंडा, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ