नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (73) शुक्रवार शाम गोवा पहुंचीं. उनके साथ राहुल गांधी भी हैं. संक्रमण के चलते डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी थी. सोनिया गांधी ऐसे समय दिल्ली से बाहर गई हैं, जब बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर से ही आत्मचिंतन की मांग उठ रही है.
डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी दक्षिण गोवा स्थित रिसॉर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां वे कुछ दिनों तक रहेंगे. हालांकि, पहले यह कहा जा रहा था कि वह शिमला जा सकती हैं, लेकिन वहां का तापमान काफी कम है. इसलिए बाद में तय हुआ कि वह गोवा जाएंगी.
सोनिया गांधी दो अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी के बाद से मेडिकेशन पर हैं. डॉक्टर उनके सीने में लगातार संक्रमण से चिंतित हैं.