दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, सोनिया बोलीं- वॉरियर्स को सलाम करना चाहिए

देश में कोरोना संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार को कई सकारात्मक सुझाव दिए हैं. सोनिया ने कहा कि यहां कुछ सफलता की कहानियां हैं और हमें उनकी सराहना करनी चाहिए. हमें कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में नेतृत्व करने वाले हर एक भारतीय कोरोना वॉरियर को सलाम करना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

sonia-gandhi-chaired-congress-working-committee-meeting-amid-covid-19
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

By

Published : Apr 23, 2020, 12:16 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना संकट के वर्तमान हालातों को लेकर सोनिया गांधी ने कमेटी के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर सरकार को कई सकारात्मक सुझाव दिए हैं.

बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि तीन हफ्ते पहले हुई हमारी मुलाकात के बाद, आज कोरोना महामारी का प्रसार और इसकी गति दोनों परेशान कर रहे हैं.

सोनिया गांधी ने कहा, हमारे समाज के अलग-अलग वर्गों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से हमारे किसान-खेतों में काम करने वाले मजदूर, असंगठित क्षेत्र के प्रवासी और निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक भी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार, वाणिज्य और में एक तरह से ठप हो गए हैं और करोड़ों जीविकाएं नष्ट हो गई हैं.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान सोनिया गांधी

उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता और आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले, गैर सरकारी संगठन और लाखों नागरिक जो भारत में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं, उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प वास्तव में हम सभी को प्रेरित करता है.

बैठक में पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की सफलता को अंततः COVID-19 से निपटने की हमारी क्षमता पर आंका जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग कोविड के खिलाफ हमारी लड़ाई की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है.

डॉ सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई मुद्दों पर ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई संसाधनों की उपलब्धता पर बहुत निर्भर करेगी.

बता दें, कि कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, जिसमें राजस्थान से अशोक गहलोत और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य के तौर पर रघुवीर मीणा भी शामिल रहे.

गौरतलब है, कोरोना संकट के बीच यह दूसरा मौका था, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया. जानकारों की मानें, तो कांग्रेस अध्यक्ष कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से चिंतित हैं और इनकी रोकथाम के लिए और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया है.

वहीं, कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार को सुझाव देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुआई में कांग्रेस की ओर से बनाए गए कोरोना परामर्श समिति की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट पर भी कांग्रेस कमेटी की बैठक में चर्चा की गई.

बता दें, मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी की बैठक एक बार पहले भी हो चुकी है और अब एक-दो दिन में यह कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी.

Last Updated : Apr 23, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details