दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश की अर्थव्यवस्था 'मुश्किल' हालात में: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक में देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई हैं. सोनिया ने कहा है कि कांग्रेस को आंदोलनकारी एजेंडे पर चलने की आवश्यकता है. पढ़ें विस्तार से...

सोनिया गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था के 'मुश्किल' हालात पर चिंता जताई

By

Published : Sep 12, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:44 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था के 'मुश्किल' हालात पर चिंता जताई हैं. गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में पार्टी को आंदोलनकारी एजेंडे की जरूरत है.

दरअसल उन्होंने पार्टी महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह टिप्पणी की है.

कांग्रेस के एक अधिकारी के अनुसार सोनिया ने कहा, 'कांग्रेस को आंदोलनकारी एजेंडे पर चलने की आवश्यकता है. हमारे संकल्प और संयम की परीक्षा ली जा रही है.'

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई.

बता दें, बैठक में सोनिया के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा पार्टी के कई महासचिव-प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता शामिल हैं.

पढ़ें- सोनिया की अगुवाई में कांग्रेस की बैठक शुरू, आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा

इस बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़े आयोजनों, सदस्यता अभियान, पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर मंथन होगा.

हालांकि माना जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में भी चर्चा होगी.

गौरतलब है की सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद उनकी अगुवाई में यह पहली बैठक है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details