दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया ने जेएनयू घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को नई दिल्ली में हुई. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. जानें विस्तार से क्या बोलीं...

sonia calls for high-level investigation into jnu incident
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 11, 2020, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शनों और गिरती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि जेएनयू और अन्य जगहों पर युवाओं एवं छात्रों पर हमले की घटनाओं के लिए उच्चस्तरीय आयोग का गठन किया जाना चाहिए.

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सोनिया ने कहा, 'नए साल की शुरुआत संघर्षों, अधिनायकवाद, आर्थिक समस्याओं और अपराध से हुई है.'

सोनिया ने सीएए को भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी कानून करार देते हुए दावा किया कि इसका मकसद भारत के लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना है.

इसे भी पढ़ें- CWC बैठक खत्म : मोदी सरकार CAA ले वापस, NPR पर तत्काल लगाए रोक

सोनिया ने कहा कि जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और कुछ अन्य जगहों पर युवाओं और छात्रों पर हमले की घटनाओं की जांच के लिए विशेषाधिकार आयोग का गठन किया जाए.

उन्होंने खाड़ी क्षेत्र के घटनाक्रम को लेकर भी चिंता प्रकट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details