दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतरने को कहा - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतरने को कहा है.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

By

Published : Jan 13, 2020, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और उनसे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतरें.

सूत्रों के मुताबिक बैठक में सोनिया ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से यह भी कहा कि वह अपने क्षेत्र में मेहनत करने के साथ ही कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवारों के क्षेत्रों में भी पूरी ताकत लगाएं.

एक सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की पेशकश की.

वहीं इस बैठक को लेकर कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया ने ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ नेताओं से चुनाव लड़ने के लिए कहा है, इसलिए हम उनके निर्देशों का पालन करेंगे. पार्टी जल्द ही अपनी पहली सूची जारी करेगी क्योंकि प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.

पढ़ें- राहुल का चैलेंज- बिना पुलिस के यूनिवर्सिटी जाएं पीएम मोदी

बता दें कि सोनिया के साथ बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, जेपी अग्रवाल और अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह मौजूद थे.

गौरतलब है कि दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details