नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से इस बार आम आदमी पार्टी ने बलवीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उदय ने केजरीवाल पर सीटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे पिता को 6 करोड़ में टिकट दी है.
बता दें, राजधानी दिल्ली की सात सीटों पर 12 मई को वोटिंग है. वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर उन्हीं के प्रत्याशी के बेटे ने यहा आरोप लगाया है.
उदय ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता अन्ना आंदोलन से कभी नहीं जुड़े थे. तीन महीने पहले वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले. छह करोड़ रु देकर टिकट खरीदा.....एक सजग नागरिक होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि हम सबके सामने सच्चाई लाएं.
पढ़ें-गंभीर का चैलेंज- आरोप सिद्ध हुआ तो आत्महत्या कर लेंगे, नहीं तो राजनीति त्याग दें केजरीवाल