दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : अनुकंपा नियुक्ति के लालच में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

पिता की सरकारी नौकरी पाने के लिए बड़े बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. इस हत्या में भाई और मां भी शामिल थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी मां फरार है.

Son murdered father for government job
सरकारी नौकरी के लिए बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Jun 7, 2020, 6:30 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के करीमनगर में अनुकंपा नियुक्ति पाने के लालच में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. इस साजिश में उसकी मां और छोटे भाई ने उसका साथ दिया.

पुलिस ने बताया कि पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कर चुके 25 साल के एक युवक ने तौलिए से मुंह दबा कर अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं उनकी मां फरार है. मामले में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन और तौलिया बरामद कर लिया गया है.

पढ़े:राजस्थान : धौलपुर में धारदार हथियार से प्रेमी युगल की हत्या

बता दें युवक के पिता पेडापल्ली जिले के गोदावरीखानी में सरकारी संगारेनी कोयला खदान में पंप ऑपरेटर थे और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पाने के लिए तीनों ने उनकी हत्या की साजिश रची. बड़े बेटे ने रात में पिता की हत्या कर दी और अगले दिन परिवार ने सबको बताया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी.

परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने बेटे पर पुलिस को बताने का दबाव बनाया, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू की गई. पुलिस को जांच में पता चला कि युवक ने योजना बनाई, उसकी मां और भाई ने उसमें रजामंदी दिखाई, जिसके बाद युवक ने घटना को अंजाम दिया.

रामगुंडम के पुलिस आयुक्त वी. सत्यनारायण ने बताया कि सरकारी संगारेनी कोयला खदान में नौकरी पाने के लिए युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details