दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में बेटे ने मां के शव को फुटपाथ पर छोड़ा - फुटपाथ पर छोड़ा

हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय मां के शव को फुटपाथ पर छोड़ दिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे.

son-leaves-mothers-body-on-footpath-in-hyderabad
हैदराबाद में बेटे ने मां के शव को फुटपाथ पर छोड़ा

By

Published : Aug 31, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 12:00 PM IST

हैदराबाद :बंजारा हिल्स इलाके में 70 वर्षीय महिला के शव को उसके बेटे ने कथित तौर पर फुटपाथ पर छोड़ दिया था.

पुलिस ने रविवार को कहा कि चार दिन तक बुखार आने के बाद महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटे ने दावा किया कि उसने मां के शव को एक कंबल में लपेटकर छोड़ दिया क्योंकि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे.

देखें वीडियो...

उन्होंने कहा कि कंबल में शव लिपटा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि महिला इलाके में भीख मांगती थी और बाद में यह भी पता चला कि वह अपने बेटे के साथ रहती थी जो एक अपार्टमेंट में चौकीदार है.

उन्होंने कहा कि बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पास अंत्येष्टि के लिए पैसे नहीं थे और बुखार से मौत होने के कारण इमारत के मालिक उसके लिए समस्या खड़ी कर सकते थे, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया.

Last Updated : Aug 31, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details