दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: PUBG खेलने से किया मना तो बेटे ने काट डाला पिता का सिर - PUBG की लत में बेटे ने की बाप की हत्या

कर्नाटक के बेलगावी में एक बहुत ही दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है. दरअसल, एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उन्होंने अपने 21 साल के बेटे को मोबाइल पर हर वक्त PUBG गेम खेलने से मना किया था. पढ़ें विस्तार से...

PUBG की लत में बेटे ने की बाप की हत्या

By

Published : Sep 10, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:20 AM IST

बेलगावी: कर्नाटक में एक पिता द्वारा 21 साल के बेरोजगार बेटे को मोबाइल पर हर वक्त गेम खेलते रहने पर डांटना काफी महंगा पड़ गया. इस कलयुगी बेटे ने अपनी PUBG खेलने की लत में अपनी मां को कमरे में बंद कर पिता की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी.

दरअसल युवक को अपने पिता की डांट इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी और उनका सिर धड़ से अलग कर पिता के शरीर के तीन टुकड़े कर दिये.

घटना बेलगाम जिला के काकती तालुक में घटित हुई है. काकती तालुका में रहने वाले बेटे रघुवीर कामार की उम्र करीब 21 वर्ष है वहीं पिता शंकरप्पा की उम्र 59 वर्ष बताई जा रही है.

इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना यहां 15 किलोमीटर दूर ककती गांव में सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे घटी.

आपको बता दें, पुलिस युवक के खिलाफ अपने 61 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- तेलंगाना: 'PUBG' के लिये पड़ी डांट, तो कर ली आत्महत्या

दरअसल, युवक को 'प्लेयर अननोन्स बेटलग्राउंड्स (पबजी) गेम खेलने की लत लगी हुई है. लड़का अपने पिता की बार-बार की चेतावनियों से गुस्सा हो गया था.

पुलिस ने बताया कि उसने अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया और पिता पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया. उसने पहले अपने पिता का सिर धड़ से अलग किया उसके बाद उनका एक पैर भी काट दिया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details