बेलगावी: कर्नाटक में एक पिता द्वारा 21 साल के बेरोजगार बेटे को मोबाइल पर हर वक्त गेम खेलते रहने पर डांटना काफी महंगा पड़ गया. इस कलयुगी बेटे ने अपनी PUBG खेलने की लत में अपनी मां को कमरे में बंद कर पिता की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी.
दरअसल युवक को अपने पिता की डांट इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी और उनका सिर धड़ से अलग कर पिता के शरीर के तीन टुकड़े कर दिये.
घटना बेलगाम जिला के काकती तालुक में घटित हुई है. काकती तालुका में रहने वाले बेटे रघुवीर कामार की उम्र करीब 21 वर्ष है वहीं पिता शंकरप्पा की उम्र 59 वर्ष बताई जा रही है.
इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना यहां 15 किलोमीटर दूर ककती गांव में सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे घटी.