मुबंई : महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 वर्षीय किशोर ने मां से 200 रुपये न मिलने पर आत्महत्या कर ली. यह घटना वर्धा शहर के पंजाब कॉलोनी में हुई.
सर्वेश ने मां से 200 रुपये की मांग की, लेकिन मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह हमेशा पैसे की मांग करता था.
मां ने 200 रुपये देने से इनकार किया तो बेटे ने की आत्महत्या आपको बता दें कि सर्वेश के पिता पुलिस विभाग में काम करते हैं. मां के पैसे देने से इनकार करने के बाद सर्वेश ने अपने पिता को फोन कर मां की शिकायत की और पैसे की भी मांग की. लेकिन पिता ने भी पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद सर्वेश ने यह कदम उठाया.
पढे़ं :हैदराबाद : मां ने पहले बच्चों को मारा, फिर की आत्महत्या की कोशिश
वहीं पिता का भी कहना था कि उनका बेटा काफी जिद्दी स्वभाव का था.