दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : मां ने 200 रुपये देने से इनकार किया तो बेटे ने की आत्महत्या - 18 साल के लड़के ने किया सुसाइड

महाराष्ट्र में वर्धा शहर के पंजाब कॉलोनी में एक 18 साल के लड़के ने मां से 200 रुपये न मिलने पर आत्महत्या कर ली. सर्वेश ने मां से 200 रुपये की मांग की, लेकिन उसकी मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया...पढे़ं खबर विस्तार से..

son-commits-sucide-when-mother-refused-to-give-rs-200
सर्वेश

By

Published : Jun 6, 2020, 2:28 PM IST

मुबंई : महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 वर्षीय किशोर ने मां से 200 रुपये न मिलने पर आत्महत्या कर ली. यह घटना वर्धा शहर के पंजाब कॉलोनी में हुई.

सर्वेश ने मां से 200 रुपये की मांग की, लेकिन मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह हमेशा पैसे की मांग करता था.

मां ने 200 रुपये देने से इनकार किया तो बेटे ने की आत्महत्या

आपको बता दें कि सर्वेश के पिता पुलिस विभाग में काम करते हैं. मां के पैसे देने से इनकार करने के बाद सर्वेश ने अपने पिता को फोन कर मां की शिकायत की और पैसे की भी मांग की. लेकिन पिता ने भी पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद सर्वेश ने यह कदम उठाया.

पढे़ं :हैदराबाद : मां ने पहले बच्चों को मारा, फिर की आत्महत्या की कोशिश

वहीं पिता का भी कहना था कि उनका बेटा काफी जिद्दी स्वभाव का था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details