दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AAP नेता सोमनाथ भारती को मिली सशर्त जमानत - सोमनाथ भारती को जमानत

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को रायबरेली की एमपी/एमएलए कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई. कोर्ट ने कहा है कि सोमनाथ भारती बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जा सकते हैं.

somnath bharti got bail
सोमनाथ भारती को मिली सशर्त जमानत

By

Published : Jan 16, 2021, 10:57 PM IST

रायबरेली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को रायबरेली शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में शनिवार को न्यायालय से सशर्त जमानत मिल गई. सशर्त जमानत देते हुए न्यायालय ने 50 हज़ार की दो जमानत व इतने ही रकम के निजी मुचलके के साथ जमानत मंजूर किया. हालांकि जमानत पर सुनवाई के दौरान सोमनाथ भारती न्यायालय में मौजूद नहीं रहे पर जमानत मिलने से बचाव पक्ष में खुशी का माहौल दिखा. रायबरेली के एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को जमानत का आदेश जारी किया था.

डालें एक नजर

एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

रायबरेली के जिला व सत्र न्यायालय परिसर के एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार बरनवाल की मौजूदगी में सोमनाथ भारती की जमानत पर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच जोरदार बहस हुई. अभियोजन पक्ष की तरफ से अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह ने सोमनाथ भारती के क्रिमिनल हिस्ट्री पर जोर देते हुए जमानत का विरोध किया. बचाव पक्ष के वकील सुरेंद्र सिंह भदौरिया की तरफ से दायर की गई जमानत याचिका को मंजूर करते हुए जज ने सशर्त जमानत दे दी.

डालें एक नजर

पढ़ें:सांसद आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब सरकारी

बिना अनुमति देश से बाहर जाने पर रोक

अभियोजन पक्ष के वकील संदीप कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय द्वारा 50 हजार के निजी मुचलके व 50,000 की दो जमानत देने के साथ जमानत मंजूर की गई है. इसके साथ ही आदेश में अहम शर्तों का भी उल्लेख किया गया है. बिना अनुमति सोमनाथ भारती देश से बाहर नहीं जा सकेंगे. साथ ही इस प्रकार के अपराध की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे. आरोप पत्र दाखिल होने के बाद सभी तारीखों पर वो खुद व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details