दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान शहीद - पुंछ में गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार रात को पाकिस्तानी सेना की ओर से की गयी गोलीबारी और गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से पुंछ सेक्टर में भी गोलीबारी की गई है. पढ़ें विस्तार से...

pakistan firing
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 5, 2020, 4:56 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार रात को पाकिस्तानी सेना की ओर से की गयी गोलीबारी और गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर के अग्रिम क्षेत्रों में गोलीबारी की.

सूत्रों के अनुसार संघर्षविराम उल्ंलघन की इस घटना में एक जवान शहीद हो गया.

उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी.

पुंछ में भी संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में देर रात पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा. भारतीय सेना ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

राजौरी एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'करणी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की गई. यह पौने दो बजे शुरू हुई.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details