दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं - ईटीवी भारत झारखंड

पूर्वी रेल डिवीजन की पहल से बिहार-झारखंड की पहली सौर ऊर्जा ट्रेन हरित डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को शनिवार को साहिबगंज से रवाना किया गया है. यह ट्रेन जमालपुर मेंटनेंस वर्कशॉप से तैयार होकर आई है.

झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन.

By

Published : Aug 11, 2019, 4:11 AM IST

सहिबगंज: पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन की पहल से पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित 6 कोच की पैसेंजर ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन सहिबगंज से बिहार के जमालपुर रेल खंड तक चलेगी. ट्रेन सुबह सहिबगंज से खुलेगी और बिहार के जमालपुर तक की यात्रा कर फिर वापस सहिबगंज आएगी.

देखें वीडियो.

बिहार-झारखंड की सौर ऊर्जा से संचालित पहली ट्रेन
बिहार-झारखंड में यह पहली ट्रेन है जो सोलर युक्त पावर से चलेगी. इस ट्रेन का नाम हरित डीएमयू पैसेंजर रखा गया है. यह जमालपुर मेंटनेंस वर्कशॉप से तैयार होकर आयी है.

शुरूआत में हैं 6 कोच
पूर्वी रेल डिवीजन की पहल से शुरू इस सोलर युक्त ट्रेन की फिलहाल छह कोच से शुरूआत की गई है. हालांकि बाद में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी.

पढ़ें: नहीं रहे ओडिशा के स्वतंत्रता सैनानी दयानिधि नायक, देश की आजादी में था अहम योगदान

ट्रेन में क्या है खास
हरित डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें दोनों तरफ इंजन लगा हुआ है. इसमें इंजन बदलने का झंझट नहीं है. यात्रियों के बैठने के लिए पहले की तरह से सीट है साथ ही बिजली, पंखे की भी सुविधा है.

कब होगी रवाना
यह सहिबगंज से जमालपुर के लिये सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हर एक एक स्टेशन पर रुकते हुए यात्रियों को लेकर चलेगी और फिर वापस जमालपुर से सहिबगंज आएगी.


प्रभारी डीआरएम ने की शुरुआत
प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर पीके मिश्रा ने कहा कि सोलर युक्त ट्रेन खुलने से इंधन की बचत होगी और कार्बन डायऑक्साइड पर लगाम लगेगा. साथ ही इसमें किसी ध्वनि प्रदूषण की संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details