चंडीगढ़ : राजस्थान में टेप कांड के बाद अब हरियाणा में हलचल तेज हो गई है. राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंच चुकी है. ये वही होटल है जहां पर पायलट समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं. पहले हरियाणा पुलिस के जवानों ने एसओजी की गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया था. हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के सीनियर अधिकारियों से करीब एक घंटे बातचीत करने के बाद एसओजी को अंदर जाने की इजाजत दी. एसओजी टीम ने करीब आधे घंटे तक होटल में पूछताछ की. इसके बाद एसओजी टीम मानेसर से जयपुर के लिए रवाना हो गई है.
इससे पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो ऑडियो टेप जारी किए गए थे. इसमें दावा किया गया है कि इन टेप में जो बातचीत है वह भाजपा नेता संजय जैन और बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच की है.
भाजपा नेता संजय जैन हिरासत में
बता दें कि, जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता संजय जैन को हिरासत में ले लिया है. वहीं एसओजी टीम ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तार की मांग की जा रही है. ऑडियो टेप वायरल होने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पहले ऑडियो टेप में हो रही बातचीत में भंवर लाल की ओर से बताया जा रहा है कि अमाउंट की बात हो गई है. संजय बोल रहे हैं कि साहब को बता दिया है.