दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान संकट : विधायकों से पूछताछ के बाद जयपुर रवाना हुई एसओजी टीम - राजस्थान राजनीतिक संकट

राजस्थान में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच ऑडियो टेप वायरल होने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं एसओजी की टीम गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंची चुकी है. यहां आधे तक विधायकों से पूछताछ करने के बाद टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

sog
एसओजी टीम

By

Published : Jul 17, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 11:05 PM IST

चंडीगढ़ : राजस्थान में टेप कांड के बाद अब हरियाणा में हलचल तेज हो गई है. राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंच चुकी है. ये वही होटल है जहां पर पायलट समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं. पहले हरियाणा पुलिस के जवानों ने एसओजी की गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया था. हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के सीनियर अधिकारियों से करीब एक घंटे बातचीत करने के बाद एसओजी को अंदर जाने की इजाजत दी. एसओजी टीम ने करीब आधे घंटे तक होटल में पूछताछ की. इसके बाद एसओजी टीम मानेसर से जयपुर के लिए रवाना हो गई है.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो ऑडियो टेप जारी किए गए थे. इसमें दावा किया गया है कि इन टेप में जो बातचीत है वह भाजपा नेता संजय जैन और बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच की है.

मानसेर से जयपुर के लिए रवाना हुई एसओजी टीम

भाजपा नेता संजय जैन हिरासत में

बता दें कि, जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता संजय जैन को हिरासत में ले लिया है. वहीं एसओजी टीम ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तार की मांग की जा रही है. ऑडियो टेप वायरल होने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पहले ऑडियो टेप में हो रही बातचीत में भंवर लाल की ओर से बताया जा रहा है कि अमाउंट की बात हो गई है. संजय बोल रहे हैं कि साहब को बता दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं दूसरे ऑडियो टेप में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के होने की बात कही है. इस ऑडियो में भी पैसों को लेकर बात की गई है. साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत पर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से पूछताछ के लिए एसओजी की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी है. शेखावत ने कहा कि जो ऑडियो वायरल है, उसमें मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. शेखावत ने बताया कि कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, मेरे बोलने में मारवाड़ टच रहता है. किसी भी जांच के लिये तैयार हूं. मैं कई संजय जैन को जानता हूं, वो किस संजय जैन की बात कर रहे हैं. कोई भी जांच एजेंसी मुझे बुलाएगी तो जरूर जाऊंगा.

ये भी पढे़ं:-केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछताछ के लिए एसओजी दिल्ली रवाना

बता दें कि, राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने गजेंद्र शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एसओजी में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि इस ऑडियो में सरकार गिराने को लेकर चर्चा की जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details