दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंजीनियर की नौकरी में नहीं मिला सुकून तो बन गया 'इंजीनियर चायवाला' - story of Engineer chaiwala

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़कर एक आकर्षक चाय का ठेला लगाया है. जिसका नाम उसने 'इंजीनियर चायवाला' रखा है. इस चाय के ठेले में उसके सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर 'इंजीनियर चायवाला' तक के सफर की कहानी के बारे में लिखा है. जिसे इन दिनों सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है.

IAS officer tweets about tea stall
IAS officer tweets about tea stall

By

Published : Sep 2, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 5:28 PM IST

हैदराबाद :आपने कई लोगों को अपनी नौकरी छोड़कर बड़ा बिजनेस करते देखा होगा लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया में एक अनोखा पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें एक चाय वाला अपने ठेले पर चाय बेच रहा है. यह कोई आम ठेला नहीं बल्कि यह ठेला चाय वाले की कहानी व्यक्त करता है. इसमें लिखा हुआ है कि वह पहले एक इंजीनियर था, लेकिन उसे अपनी नौकरी में सुकून नहीं मिला, इसलिए उसने अपनी नौकरी छोड़कर चाय का छोटा सा बिजनेस शुरू कर दिया.

यह पोस्ट छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्वीटर अकांउट पर पोस्ट किया था. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. लोगों को इस चाय वाले के बिजनेस की कहानी बहुत लुभा रही है.

नीचे दी गई तस्वीरों में सड़क किनारे एक चाय का ठेला दिखाई दे रहा है. जिसमें कई प्रकार की चाय की वैरायटियों के बारे में जानकारी दी गई है. यहां इम्युनिटि चाय आठ रुपये. साऊथ इंडियन कॉफी 15 रुपये, मसाला चाय आठ रुपये और नागपुरी तर्री पोहा 12 रुपये का है. वहीं ठेले का नाम भी काफी लुभावना है 'इंजीनियर चायवाला'. इसके साथ ही ठेले के नीचे नीले रंग का एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें चाय वाले ने आपबीती कहानी लिखी हुई है.

आईएएस अवनीष शरण का ट्वीट

ठेले के नीचे लिखा हुआ है कि 'वैसे तो मै सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं. मैं कई कंपनियों जैसे विप्रो, बिजनेस इटेलिजेंस, ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम कर चुका हूं, जहां पैसे तो मिलते थे, लेकिन सुकून नहीं. मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था. हर रोज मेरे टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली. मैं हमेशा से ही चाय का शौकिन रहा हूं. मैं चाहता था कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले, तो मैंने चाय से ही अपने बिजनेस की छोटी सी शुरुआत की और मैं बन गया इंजीनियर चायवाला.'

इस पोस्ट को छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'आज के समय में इतनी ईमानदारी कहां दिखती है...सब कुछ साफ-साफ बता दिया इन्होंने! नौकरी की संतुष्टि के साथ 'इंजीनियर चायवाला'.'

पढ़ें -शाबाश! कुसुम ने मोबाइल लुटेरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, नहीं मानी हार

अवनीश शरण के ट्वीट अकाउंट पर यह पोस्ट 30 अगस्त को किया था, जिसमें अब तक तीन हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 475 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. शायद इस 'इंजीनियर चायवाला' की कहानी पढ़ कर कई लोगों को ऐसा बिजनेस करने का ख्याल आ रहा होगा.

Last Updated : Sep 2, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details