हैदराबाद :आपने कई लोगों को अपनी नौकरी छोड़कर बड़ा बिजनेस करते देखा होगा लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया में एक अनोखा पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें एक चाय वाला अपने ठेले पर चाय बेच रहा है. यह कोई आम ठेला नहीं बल्कि यह ठेला चाय वाले की कहानी व्यक्त करता है. इसमें लिखा हुआ है कि वह पहले एक इंजीनियर था, लेकिन उसे अपनी नौकरी में सुकून नहीं मिला, इसलिए उसने अपनी नौकरी छोड़कर चाय का छोटा सा बिजनेस शुरू कर दिया.
यह पोस्ट छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्वीटर अकांउट पर पोस्ट किया था. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. लोगों को इस चाय वाले के बिजनेस की कहानी बहुत लुभा रही है.
नीचे दी गई तस्वीरों में सड़क किनारे एक चाय का ठेला दिखाई दे रहा है. जिसमें कई प्रकार की चाय की वैरायटियों के बारे में जानकारी दी गई है. यहां इम्युनिटि चाय आठ रुपये. साऊथ इंडियन कॉफी 15 रुपये, मसाला चाय आठ रुपये और नागपुरी तर्री पोहा 12 रुपये का है. वहीं ठेले का नाम भी काफी लुभावना है 'इंजीनियर चायवाला'. इसके साथ ही ठेले के नीचे नीले रंग का एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें चाय वाले ने आपबीती कहानी लिखी हुई है.