दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंजीनियर ने परिवार के तीन सदस्यों की हत्याकर खुद भी दी जान - हैदराबाद में इंजीनियर ने की आत्महत्या

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक ही परिवार के चार सदस्यों को मृत पाया गया. सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रदीप ने अपनी पत्नी स्वाति (29) और दो बेटों कल्याण कृष्णा (6), जया कृष्णा (2) को शनिवार को जहर देकर मार दिया और अगले दिन रविवार को आत्महत्या कर ली. जानें विस्तार से...

etv bharat
एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

By

Published : Mar 2, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:46 AM IST

हैदराबाद : रविवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों को मृत पाया गया. दरअसल सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रदीप ने अपनी पत्नी स्वाति (29) और दो बेटों कल्याण कृष्णा (6), जया कृष्णा (2) को शनिवार को जहर देकर जान से मार दिया और अगले दिन रविवार को आत्महत्या कर ली.

एक ही परिवार के चार सदस्यों को मृत पाया गया

पुलिस के अनुसार प्रदीप पूरे दिन अपनी पत्नी और बच्चों की लाशों के साथ घर में रहा और अगले दिन आत्महत्या कर ली.

मृतक प्रदीप का पैतृक गांव तेलंगाना के नलगोंडा जिले में है और उसकी पत्नी स्वाति महबूबनगर जिले के कालवकूर्ति गांव की निवासी थी.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि प्रदीप कुमार मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत था. प्रदीप ने दो साल पहले ही हैदराबाद के हस्तिनापुर में एक घर बनाया था. परिजनों को संदेश है कि वित्तीय कारणों से आत्महत्या की गई हो. बहरहाल पुलिस इस वारदात के हर पहलू की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details