दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक बोला, 'नोबेल फॉर इमरान', ऐसे उड़ रहा मजाक

विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़े जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से इमरान खान के लिए नोबेल अवार्ड की पैरवी की जा रही है. उनकी दलील है कि इमरान के कदम से दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है. पाक असेंबली के सचिवालय में इससे संबंधित प्रस्ताव रखा गया है.

By

Published : Mar 2, 2019, 8:29 PM IST

फाइल फोटो.

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़े जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से इमरान खान के लिए नोबेल अवार्ड की पैरवी की जा रही है. उनकी दलील है कि इमरान के कदम से दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है. पाक असेंबली के सचिवालय में इससे संबंधित प्रस्ताव रखा गया है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने यह प्रस्ताव रखा है. ये अलग बात है कि सोशल मीडिया पर इस खबर पर खूब चटखारे लिए जा रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वाकई इमरान शांति के पुजारी हैं या आर्मी का एक मुखौटा भर.

इमरान ने खूब नौटंकी की. अभिनंदन की रिहाई को शांति का पैगाम बता डाला. लेकिन उन्होंने जिस तरीके से अभिनंदन की रिहाई को ड्रामा बनाने की कोशिश की और जिस तरीके से मीडिया के सामने इसे तमाशा बनाया, उससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े हो जाते हैं. दरअसल, ऐसा लगा जैसे इमरान और वहां की आर्मी एक ही स्क्रिप्ट के दो अलग-अलग किरदार हैं.

पाक की घटिया मानसिकता उस समय सामने आ गई, जब अभिनंद की रिहाई के समय को बार-बार बढ़ाता रहा. उसकी कुत्सित चाल का अंदाजा लगा सकते हैं, कि कैसे पाकिस्तान ने अपनी मीडिया के सामने एक डॉक्टर्ड वीडियो रिलीज करवाया.

इससे बावजूद भारत का वीर अभिनंदन झुका नहीं. बाद में पाकिस्तान ने उनके कई शब्दों को काट-काटकर एक वीडियो रिलीज किया था.

ये देखिए सोशल मीडिया पर इमरान खान को लेकर किस तरह से चटखारे लिए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तानियों के बीच इस खबर को लेकर बहुत ही उत्सुकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details