नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की, जहां वह अन्य मंत्रियों के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग के मानदंडों का पालन करते हुए देखे गए. बैठक में, नेताओं को कम से कम दो मीटर की सुरक्षित दूरी पर बैठे देखा गया.
कैबिनेट बैठक के दौरान 'सोशल डिस्टेन्सिंग' का पालन करते दिखे मोदी - कैबिनेट बैठक
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई और बैठक में वह सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते दिखे.
कैबिनेट बैठक
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के एक दिन बाद ऐसा देखने को मिला. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
देश में 10 लोगों की मौत के साथ कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 560 को पार कर गई है.
Last Updated : Mar 25, 2020, 2:39 PM IST