दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP के संतकबीरनगर में नाव के सहारे है जिंदगी, मुख्य सड़क से टूटा ग्रामीणों का संपर्क - उत्तर प्रदेश समाचार

मूसलाधार बारिश से उत्तर प्रदेश के नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के पिपरी, देवपुर, लोकी सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों का मुख्य मार्ग तक पहुंचने का रास्ता भी टूट गया है. लोग नाव के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंच रहे हैं.

मूसलाधार बारिश से बढा नदियों का जलस्तर

By

Published : Jul 15, 2019, 11:07 PM IST

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले की कई नदियां उफान पर हैं. जिले से होकर गुजरने वाली आमी नदी उफान पर है, जिसकी वजह से कई ग्रामीण क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं. मेहदावल विधानसभा के पिपरी गांव के लोग नाव के सहारे मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंच रहे हैं.लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई पुख्ता इतंजाम नहीं किए गये है.

मूसलाधार बारिश से बढा नदियों का जलस्तर


लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर-
मूसलाधार बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसकी वजह से जनपद कई गांव प्रभावित हो चुके हैं. मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के पिपरी, देवपुर, लोकी सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में आमी नदी के पानी ने कोहराम मचा रखा है. एक तरफ जहां ग्रामीणों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, तो दूसरी तरफ मुख्य मार्ग तक पहुंचने का रास्ता भी टूट गया है. आलम यह है कि ग्रामीण नाव के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचने को मजबूर हो चुके हैं. यहां तक की स्कूली बच्चे जान दांव पर लगाकर नाव के सहारे विद्यालय जाने को मजबूर हैं.


ग्रामीणों का कहना है कि 2013 से ही यहां पर बाढ़ की समस्या देखने को मिल रही है. लगभग हर साल यही स्थिति यहां देखने को मिलती है. ग्रामीणों ने कई बार मुख्य सड़क और गांव को जोड़ने वाले पुल के निर्माण की मांग यहां के जनप्रतिनिधियों के सामने रखी, लेकिन अब तक किसी ने भी उनकी समस्या का निस्तारण नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details