देहरादून : रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में मई महीने में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम के तापमान में एक बार फिर भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में केदारनाथ धाम में रह रहे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बावजूद कम ही लोग मौजूद हैं. क्योंकि, चारधाम यात्रा को कोविड 19 के मद्देनजर अभी स्थगित किया गया है और श्रद्धालुओं के केदारनाथ जाने पर रोक है.
मई महीने में भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी का विहंगम दृश्य कैमरे में कैद हुआ है. वहीं, केदारनाथ में अभी भी पांच फीट से अधिक बर्फ पहले से ही जमी हुई है, ऐसे में दोबारा हो रही बर्फबारी के कारण एक बार फिर मंदिर परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण अभी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर मनाही है.