चमोली : उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौजूद सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की बर्फ से ढकी ताजा तस्वीरें सामने आईं हैं. रेकी के लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक गए हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के एक दल ने यह तस्वीरें खींची हैं.
इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हेमकुंड साहिब का गुरुद्वारा अभी भी पूरी तरह बर्फ से ढका है. इसके अलावा लोकपाल लक्ष्मण मंदिर और आस-पास के इलाके भी बर्फ की चादर तले दिख रहे हैं.
समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरे विश्व में सिखों का सबसे ऊंचाई पर एक मात्र गुरुद्वारा है. जहां कपाट खुलने पर लाखों की संख्या में सिख श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं.
हालांकि, लॉकडाउन के चलते अभी तक भी हेमकुंड साहिब का कपाट खोलने की तिथि घोषित नहीं की जा सकी है. मगर, इस बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे की दिल खुश करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.