दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर घाटी में दूसरे दिन भी बर्फबारी, गुलमर्ग में गिरी 7 इंच बर्फ - Seven inches of snow fell in Gulmarg

कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार से शुरू हुआ हिमपात मंगलवार को भी जारी रहा. बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह मार्ग सोमवार को बंद कर दिया गया था. कल भी बर्फबारी की संभावना है.

राजौरी में गिरी बर्फ
राजौरी में गिरी बर्फ

By

Published : Nov 24, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 4:58 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हिमपात एवं बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि आगे भी बारिश एवं हिमपात के जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 36 घंटों में घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर मध्यम से भारी हिमपात हुआ है और मैदानी इलाकों में कम हिमपात एवं बारिश हुई है.

कश्मीर में बिछी बर्फ की चादर

गुलमर्ग में सात इंच बर्फ गिरी

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान सात इंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया है, जबकि पहलगाम में छह इंच बर्फ दर्ज की गई है. ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भी हिमपात की खबरें हैं. इनमें सोनमर्ग जोजिला का मध्य क्षेत्र शामिल है, जो श्रीनगर-लेह मार्ग पर स्थित है और घाटी को लद्दाख से जोड़ता है. उन्होंने बताया कि सड़क सोमवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था.

कल भी हो सकता है हिमपात

मौसम विभाग ने कहा है कि हल्की से मध्यम बारिश एवं हिमपात के बुधवार दोपहर बाद तक जारी रहने की संभावना है. ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं भारी हिमपात भी हो सकता है.


पढ़ें- कश्मीर घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी, श्रीनगर-लेह मार्ग बंद

Last Updated : Nov 24, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details