दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : नारकोटिक्स ने सांप तस्कर को किया गिरफ्तार - वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972

दिल्ली में गुप्त सूचनाओं के आधार पर सांप की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है. दरअसल तस्कर आरोपी जयप्रकाश रानी बाग के शिवा मार्केट बस स्टॉप पर सैंड बोआ प्रजाति का एक सांप बेचने आने वाला था. इसकी विदेशों में जबरदस्त डिमांड है. उक्त मौके पर पुलिस ने पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया. जानें विस्तार से...

etv bharat
सांप तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स और AATS की जॉइंट पुलिस टीम ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर सांप की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है.

सांप का करने आया था तस्करी

आउटर दिल्ली के DCP डॉ. ए कोन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम जय प्रकाश शर्मा है जो रोहिणी सेक्टर-16 का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार उन्हें ऐसी इंफॉर्मेशन मिली थी कि जयप्रकाश रानी बाग के शिवा मार्केट बस स्टॉप पर सैंड बोआ प्रजाति के एक सांप को बेचने के लिए आने वाला है, जिसकी विदेशों में जबरदस्त डिमांड है.

सांप की अवैध तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार...

इसे भी पढ़ें- टूरिस्ट बनकर दिल्ली आता था हथियार तस्कर, द्वारका पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेक्स पावर बढ़ाने में होता है प्रयोग!

बता दें कि इस सांप से कई तरह के फायदे मिलते है. जिस पर पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए, आरोपी को ट्रैप लगाकर पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह सांप मेरठ के डेजर्ट फारेस्ट में पकड़ा था, जिसे वह बेचने वाला था. आरोपी के अनुसार इस सांप का इस्तेमाल नशा करने में, सेक्स पावर बढ़ाने में, और कैंसर का इलाज करने आदि जैसे कई कामों के लिए किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- दादरी: तस्कर के पास से 50 लाख की 1000 अवैध शराब की पेटियां जब्त

गोरख धंधे का खुलासा करने में जुटी पुलिस

आरोपी जयप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने 'वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972' के तहत रानी बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया है. साथी ही पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर इस गोरख धंधे का भंडाफोड़ करने की कोशिश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details