हैदराबाद : तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के उपनगर दामिया टांडा में पंचायती सचिव के दो पहिया वाहन में सांप घुस गया. यह वाहन प्राथमिक विद्यालय परिसर में खड़ा था. कैंपस में मौजूद बच्चों में हड़कंप मच गया.
सांप इतना बड़ा था कि उसे देखकर आसपास के लोग भयभीत हो गए. जिसके बाद एक संपेरे को बुलाकर सांप को वाहन से बाहर निकाला गया. बड़ी जद्दोजेहद के बाद के बाद सांप को इंजन से बाहर निकाला गया.