दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूटी में घुसा सांप, बाद में बच्चों को मिली ग्रंथियों का जानकारी, देखें वीडियो - snake in scooty

तेलंगाना में महबूबाबाद जिले में सांप देखे जाने से हड़कंप मच गया. स्कूल के पास खड़े वाहन में सांप घुसने की बात फैलते ही आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. बाद में संपेरे की मदद से सांप पकड़ा गया, जिसने बच्चों को सांप के बारे में कुछ जानकारियां भी दीं. जानें पूरा मामला

सांप पकड़ता सपेरा

By

Published : Jul 3, 2019, 11:03 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के उपनगर दामिया टांडा में पंचायती सचिव के दो पहिया वाहन में सांप घुस गया. यह वाहन प्राथमिक विद्यालय परिसर में खड़ा था. कैंपस में मौजूद बच्चों में हड़कंप मच गया.

सांप इतना बड़ा था कि उसे देखकर आसपास के लोग भयभीत हो गए. जिसके बाद एक संपेरे को बुलाकर सांप को वाहन से बाहर निकाला गया. बड़ी जद्दोजेहद के बाद के बाद सांप को इंजन से बाहर निकाला गया.

पढ़ें- तमिलनाडु: तेजस विमान का ईंधन टैंक खेत में गिरा, सभी सुरक्षित

सांप निकालने के बाद सपेरे ने वहां मौजूद बच्चों को सांप के नुकीले और जहर ग्रंथियों के बारे में बताया. बच्चे भी बड़े चाव से सपेरे की बात को सुनते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details