दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल पर स्मृति का तंज, आज तक किसका साथ निभाया? - smriti in raibareli

राहुल गांधी के वायनाड संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करने को लेकर स्मृति इरानी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिनके सहारे वे सत्ता सुख भोग चुके हैं, उनके पीठ में छुरा भोंक दिया.

स्मृति इरानी और राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 4, 2019, 4:14 PM IST

नई दिल्ली/रायबरेली: राहुल गांधी अमेठी संसदीय सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी ने राहुल पर तंज कसा है. उन्होंने सवाल किया है कि राहुल जी ने आज तक किसका साथ निभाया?

दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी आज गुरुवार को रायबरेली में हैं. उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन के संबंध में मीडिया से बात की.

स्मृति ने कहा 'राहुल जी ने आज तक किसका साथ निभाया?' उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने उनका साथ छोड़ दिया, ममता जी उनको तवज्जो नहीं देतीं.

वायनाड में राहुल के नामांकन का परोक्ष जिक्र करते हुए स्मृति ने कहा कि आज लेफ्ट की पीठ पर छुरा भोंक दिया, जिनके सहारे वे सत्ता का सुख भोग चुके हैं.

स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी न अपनों के हुए ना परायों के.

इससे पहले राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड संसदीय सीट पर नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने एक रोड शो भी किया. रोड शो में राहुल के साथ प्रियंका भी शामिल रहीं.


बता दें कि वाम दलों ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर आपत्ति की है. वाम दल के प्रकाश करात ने राहुल का पूरी क्षमता के साथ विरोध करने की बात कही है.

खुद केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन भी राहुल के नामांकन को गलत ठहरा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details