दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी का तीखा हमला, 'भाग राहुल भाग' - जनता ने भगाया

राहुल के केरल से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है.

स्मृति ईरानी और राहुल गांधी. डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 23, 2019, 8:34 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में यह खबर जैसे ही आई कि वे दूसरी सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर अपना हमला तीखा कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है भाग राहुल भाग.

स्मृति ने लिखा कि अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया, भाग राहुल भाग, सिंहासन खाली करो राहुलजी कि जनता आती है.

आपको बता दें कि केरल कांग्रेस ने राहुल गांधी को वायनाड सीट से लड़ने के लिए आमंत्रण दिया है. इस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. पार्टी इस पर विचार कर सकती है.

स्मृति ईरानी का ट्वीट.

इसके बाद कुछ लोगों ने ट्वीट भी किया. उन पर तंज कसा है. इसमें स्मृति ईरानी भी शामिल हैं. स्मृति अमेठी से भाजपा की ओर से उम्मीदवार हैं.

पिछली बार यानि 2014 में स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच मुकाबला था. राहुल गांधी विजयी हुए थे. उसके बाद स्मृति बार-बार अमेठी जाती रहीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच साल में स्मृति वहां 35 से ज्यादा बार जा चुकी हैं.

स्मृति ने कई बार राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details