कोलकाता: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के प्रत्येक वास्तविक नागरिक के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को कानून का सामना करना होगा और कोई भी वास्तविक भारतीय नागरिक 31 अगस्त को असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद से पीड़ित नहीं होगा.