दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में स्मृति इरानी सबसे युवा मंत्री - लोकसभा चुनाव 2019

पीएम मोदी के नये मंत्रिमंडल में अमेठी से सांसद बनी स्मृति इरानी सबसे युवा मंत्री हैं. कौन हैं सबसे बुजुर्ग मंत्री, जानें यहां.......

सांसद स्मृति ईरानी.

By

Published : May 31, 2019, 9:36 AM IST

Updated : May 31, 2019, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद 43 वर्षीय स्मृति इरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई मंत्रिपरिषद में सबसे कम उम्र की मंत्री हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में अमेठी से सांसद बनीं स्मृति ईरानी.

नए मंत्रिमंडल की औसत आयु साठ साल है जबकि मोदी सरकार के पिछले मंत्रिमंडल की औसत आयु 62 साल थी. इससे कहा जा सकता है कि नई सरकार अपेक्षाकृत युवा है.

चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति इरानी.

पढ़ें: सरलता की प्रतिमूर्ति हैं प्रताप सारंगी, नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में मिली जगह

अनुराग सिंह ठाकुर 44 वर्ष, मनसुख मंडाविया और संजीव कुमार बालियान 46 साल के हैं और 47 साल के किरेन रिजिजू सबसे कम उम्र मंत्रियों में शामिल हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति इरानी.

पहली बार मंत्री बने रामेश्वर तेली और देबाश्री चौधरी दोनों 48 -48 साल के हैं.

भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान 73 साल की आयु वाले सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं. तकरीबन यही आयु थावर चंद गहलोत की है और संतोष कुमार गंगवार 71 साल के हैं.

Last Updated : May 31, 2019, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details